अंतरराष्ट्रीय
ब्राजील में हवाईअड्डे पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन हैक, अश्लील फिल्में दिखने लगी
28-May-2022 1:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
साओ पाउलो (ब्राजील), 27 मई। ब्राजील के हवाईअड्डा प्राधिकरण इंफ्राएरो ने शुक्रवार को कहा कि उसने रियो डी जिनेरियो में एक हवाईअड्डे की इलेक्ट्रॉनिक ‘डिस्प्ले स्क्रीन’ हैक किए जाने की पुलिस से शिकायत की है। यात्रियों को इस स्क्रीन पर विज्ञापन और उड़ान की सूचना के बजाय अश्लील फिल्में दिखायी जाने लगी।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में सांतोस डुमोंट हवाईअड्डे पर यात्रियों को डिस्प्ले स्क्रीन्स को देखकर हंसते हुए और उन्हें अपने बच्चों से छिपाते हुए देखा गया।
हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि इन पर दिखायी जाने वाली सूचना सेवाओं की जिम्मेदारी एक अन्य कंपनी की है, जिसे यह जानकारी दे दी गयी है।
इंफ्राएरो ने कहा कि उसने हैक की गयी स्क्रीन्स को बंद कर दिया है। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


