अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
यूक्रेन संकट के बीच पूरी दुनिया की नज़र रूस पर है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई.
पुतिन ने बैठक में कहा कि यूक्रेन को रूस के ख़िलाफ औज़ार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, जो देश के लिए बड़ा ख़तरा बन रहा है. व्लादिमीर पुतिन ऐसी सार्वजनिक बैठकों को कभी-कभार ही संबोधित करते हैं.
बैठक के दौरान वो सुरक्षा परिषद के सदस्यों से दूर बैठे रहे.
रूस समर्थित अलगाववादी यूक्रेन के दो अलग-अलग क्षेत्रों को मान्यता देने की अपील कर रहे हैं. पुतिन ने परिषद सदस्यों से इस पर भी विचार करने के लिए कहा.उन्होंने कहा कि बैठक के अंत तक ये तय करना है कि किस तरह की कार्रवाई की जानी है.
बैठक में यूक्रेन के लिए रूस के मुख्य वार्ताकार दमित्रि कोज़ाक से पुतिन ने पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि यूक्रेन, मिन्स्क समझौते की शर्तों का पालन करेगा.
पुतिन ने रूस की सुरक्षा परिषद की बैठक के आख़िर में ये कहा कि अलगाववादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहान्स्क "पीपल्स रिपब्लिक" को स्वतंत्र राज्यों के तौर पर मान्यता देने पर फ़ैसला आज ही किया जाएगा.
दोनेत्स्क और लुहान्स्क पूर्वी यूक्रेन के इलाके हैं और यहाँ रूस समर्थक अलगाववादियों का दबदबा है. (bbc.com)