अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में म्यूज़िक फेस्टिवल में भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौत, 300 लोग घायल
06-Nov-2021 4:05 PM
अमेरिका में म्यूज़िक फेस्टिवल में भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौत, 300 लोग घायल

HOUSTON FIRE DEPT


 

अमेरिकी प्रांत टेक्सास के ह्युस्टन शहर में आयोजित एक म्यूज़िक फेस्टिवल में बीती रात भगदड़ मचने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है.

आपातकालीन सेवाएं देने वाले अधिकारियों ने बताया है कि ये म्यूज़िक फेस्टिवल की पहली रात थी और लोग फ्रंट स्टेज की ओर बढ़ रहे थे.

इस दौरान लोगों में घबराने और भगदड़ मचने से गंभीर हालात पैदा हो गए.

अधिकारियों ने 11 लोगों को कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में अस्पताल पहुंचाया जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गयी.

इसके साथ ही लगभग 300 लोग घायल हुए हैं. इस कार्यक्रम में 50 हज़ार लोग शामिल हुए थे.

ह्युस्टन फायर चीफ़ सैमुअल पेना ने बताया है, “भीड़ धीरे धीरे स्टेज की ओर बढ़ने लगी जिससे लोग घबराने लगे.”

पेना कहते हैं कि जब भगदड़ की वजह से लोगों को चोटें लगने लगीं तो लोगों में घबराहट काफ़ी बढ़ गयी.

इस फेस्टिवल के आयोजकों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए शो रद्द कर दिया है.

(bbc.com)


अन्य पोस्ट