गरियाबंद

म्यूल खाता प्रकरण में दो और आरोपी बंदी
23-Nov-2025 9:30 PM
म्यूल खाता प्रकरण में दो और आरोपी बंदी

 4 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी का मामला, 11 आरोपी पकड़े जा चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद/नवापारा-राजिम,  23 नवंबर। थाना राजिम में दर्ज म्यूल खाते संबंधी प्रकरण में दो और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से कुल 60 हजार रुपये और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। इस मामले में इससे पहले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

पुलिस के अनुसार, 17 मई 2025 को मामला क्रमांक 145/2025 के तहत बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(क) और 3(5) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया था।

जांच में सामने आया कि 30 मई 2024 से 17 मार्च 2025 के बीच बैंक ऑफ महाराष्ट्र, शाखा राजिम के सात बैंक खातों में देश के विभिन्न राज्यों के कई पीडि़तों से कुल 4 करोड़ 16 लाख 96 हजार 238 रुपये जमा हुए थे। ये खाते कथित तौर पर ऑनलाइन ठगी से प्राप्त रकम को प्राप्त करने और आगे भेजने में उपयोग किए जा रहे थे।

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में संबंधित खाता धारकों द्वारा धोखाधड़ी से जुड़े लेनदेन की जानकारी होने के संकेत मिले, जिसके आधार पर पूर्व में 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीकांत साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, उसने बताया कि पहले से गिरफ्तार आरोपी योगेंद्र बंजारे को तीन बैंक खाते उपलब्ध कराने के बदले 60 हजार रुपये लिए थे। उसके कब्जे से 55 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि लक्ष्मीकांत साहू ने चार अन्य खातों की व्यवस्था करने के बदले अभिषेक ठाकुर को 5 हजार रुपये दिया था। अभिषेक ठाकुर को पकडक़र पूछताछ की गई, जिसमें पुलिस के अनुसार उसने लेनदेन स्वीकार किया। उसके कब्जे से 5 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

दोनों आरोपियों लक्ष्मीकांत साहू और अभिषेक ठाकुर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें 22 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट