गरियाबंद
गरियाबंद, 22 नवंबर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत जिले में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य जारी है। कलेक्टर भगवान सिंह उइके के निर्देश तथा जिला खाद्य अधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य, सहकारिता एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा धान उपार्जन केन्द्र कोमा का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कृषक अक्षय द्विवेदी पिता सोहन द्वारा 21 नवम्बर के टोकन पर लाया गया धान संदेहास्पद पाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उनके धान में किसी अन्य कृषक का 70 कट्टा धान मिलाकर विक्रय का प्रयास किया जा रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी उपनिरीक्षक द्वारा धान को जब्त किया गया तथा उसके विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


