गरियाबंद

चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग
22-Nov-2025 3:47 PM
चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग

अभनपुर-रायपुर मार्ग पर बड़ा हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 नवंबर। अभनपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर मोहन ढाबा के आगे शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। चलते-चलते एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग भडक़ उठी, जिससे सडक़ पर अफरा-तफरी मच गई। स्कूटी सवार युवक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली, अन्यथा हादसा और भी गंभीर हो सकता था। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी स्कूटी जलकर राख हो गई।

बताया जा रहा है कि स्कूटी के बैटरी सेक्शन से धुआं उठने लगा। कुछ ही सेकंड में आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की लपटे देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। बैटरी ओवरहीटिंग, शॉर्ट-सर्किट या तकनीकी खराबी को संभावित वजह माना जा रहा हैं। लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी।


अन्य पोस्ट