गरियाबंद

खेल महोत्सव में पीएमश्री हरिहर गोबरा नवापारा के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
22-Nov-2025 3:17 PM
 खेल महोत्सव में पीएमश्री हरिहर गोबरा  नवापारा के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 22 नवंबर। सांसद खेल महोत्सव,जिला रायपुर के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, गोबरा नवापारा के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया।

जोन लेवल प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की अंशिका जैन ने शतरंज (अंडर 19) में प्रथम स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठता साबित की। वहीं कबड्डी (अंडर-19) में कोमल, वेणु, रेणुका, मोहिता, चित्रलेखा,हेमपुष्पा,श्रेया और निशा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शतरंज (अंडर-14) में अनय जैन ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ी सृजन,समीर,रेहान, दीपक,डेविड,गौरव,फैज़,वंश और दिव्यांश ने भी उत्कृष्ट खेल के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

सभी विजेता खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। इसके उपरांत ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन जिवोदया स्कूल, अभनपुर में हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू उपस्थित रहे। उनके नेतृत्व और उत्साहवर्धन से कार्यक्रम अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। ब्लॉक स्तर पर भी कक्षा 12वीं की अंशिका जैन ने शतरंज (अंडर-19) में पुन: प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अपनी श्रेष्ठता कायम रखी। वहीं कबड्डी (अंडर-19) में विद्यालय की टीप कोमल,वेणु,रेणुका,मोहिता, चित्रलेखा,हेमपुष्पा,श्रेया और निशा—ने शानदार खेल के साथ द्वितीय स्थान अर्जित किया। विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य महोदय, शाला विकास समिति तथा पूरे विद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।


अन्य पोस्ट