गरियाबंद
वार्ड में लगाए जा रहे हैं शिविर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 22 नवंबर। नवापारा शहर में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य में प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रही है। शहर के सभी वार्डों में शिविर के माध्यम से शासकीय अमला मतदाताओं के फॉर्म को भरने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है।
नगर के आम मतदाता भी शिविर में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म जमा कर रहे है। नगर पालिका,राजस्व विभाग,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभिन्न वार्डो में पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को 4 दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को मतदाता फॉर्म भरने के लिए प्रेरित कर रही है। 4 दिसंबर तक फॉर्म भरकर जमा करे- सीएमओ
नवापारा शहर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश पैकरा ने बताया कि शहर के सभी 21 वार्डों में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के कार्य में तत्परता से लगी हुई है। नगर के सभी वार्डों में शिविर लगाए गए है। मतदाता फॉर्म भरने अथवा अन्य किसी जानकारी के लिए शिविर में उपस्थित अमले अथवा नगर पालिका में संपर्क कर सकते है। सभी मतदाताओं से अपील है कि 4 दिसंबर तक मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ वार्ड प्रभारी कर्मचारी के पास जमा करे।
वैध मतदाताओं के मतदान के अधिकार के लिए एसआईआर- ओमकुमारी
नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने कहा कि एसआईआर मतदाताओं के मतदान के अधिकार को संरक्षित करती है। मतदाता सूची पुनरीक्षण का मूल उद्देश्य मतदाता सूची में वैध मतदाता का नाम दर्ज हो।
नगर के सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नगर के विभिन्न वार्डो में आयोजित शिविर में पहुंचकर एसआईआर फॉर्म आवश्यक दस्तावेज के साथ 4 दिसंबर 2025 तक जमा करे।


