गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 अक्टूबर। राजिम के लोधिया तालाब में शुक्रवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश तैरती हुई मिली। लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की खबर मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजिम नगर के वार्ड क्रमांक 6 स्थित पदमा तालाब के पास लोधिया तालाब में स्थानीय लोगों ने तालाब के बीच में एक शव को तैरते हुए देखा। जब लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो शव के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे। कमर में पत्थर बंधा हुआ था और मुंह कपड़े से ठूंसा हुआ था। लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंका गया था ताकि लाश जल्दी पानी के ऊपर न आए। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे और किसी को पता न चले। घटना की खबर मिलने पर पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और शिनाख्त में जुट गई। कुछ घंटों बाद मृतक की पहचान दुर्गेश साहू के रूप में हुई है, जो गोबरा नवापारा नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक बगदेही पारा में किराये के मकान में रहता था।
फिलहाल पुलिस हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए मामले को गंभीरता से जांच में लिया गया है। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम द्वारा घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई है। वहीं आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस की अलग अलग टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है।


