गरियाबंद

सीएचसी में मनाया जा रहा है विश्व स्ट्रोक दिवस
30-Oct-2025 2:22 PM
सीएचसी में मनाया जा रहा है विश्व स्ट्रोक दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 30 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में विकासखंड स्तर पर विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया जा रहा है। उपरोक्त विषयांअंतर्गत अत्यधिक तंबाकू सेवन, मदिरापान, अस्वस्थ आहार,शारीरिक निष्क्रियता एवं उच्च रक्तचाप से स्ट्रोक रोग हो रहे हैं।

 

इन मुख्य कारकों को नियंत्रित करने पर 80 प्रतिशत स्ट्रोक संबंधी मृत्यु दर को रोका जा सकता है। इस वर्ष विश्व स्ट्रोक दिवस का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाकर और बेहतर देखभाल कर की स्ट्रोक पर कार्यवाही को बढ़ावा देना है, जिस समय पर त्वरित कार्यवाही करने और जीवन बचाने के लिए स्ट्रोक के लक्षणों को पहचान पर जोर दिया जा रहा है। इस वर्ष का थीम (स्ट्रोक सिंपटम रिकॉग्निशन) स्ट्रोक के लक्षणों की पहचान, कार्यवाही की तत्काल आवश्यकता, स्ट्रोक के संकेतों को जानना और तैयार रहना है। इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेन्द्र साहू सहित समस्त अधिकारी,कर्मचारी गण स्वस्थ जीवन शैली केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में उपलब्ध है।


अन्य पोस्ट