गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 अक्टूबर। सीएचसी अभनपुर के स्पेशलिटी क्लीनिक (आयुष हास्पीटल) में सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल पहुंचकर वहां उपस्थित डॉक्टर से अस्पताल से संबंधित विभिन्न विषय पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने इस मौके पर अपनी सामान्य चेकअप भी कराया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिभूषण तिवारी से हास्पीटल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बातचीत की गई।
डॉ. तिवारी ने बताया कि समय पर हास्पीटल खुल जाता है। हमारे पास स्थायी फार्मासिस्ट स्टाफ नहीं है पर वैकल्पिक कर्मचारियों के साथ ओपीडी में उपस्थित लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दे रहें हैं। आयुष विभाग में चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ स्तर पर अभनपुर का काफी अच्छा पहचान बन चुका है।
उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पूर्व में नगर स्थित हास्पीटल में प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त ना होने,समय पर डॉक्टर के उपस्थित ना होने और पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध ना होने की काफी शिकायतें मिलती रहीं हैं। समय समय पर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने का आह्वान किया गया था, पर आयुष विभाग के कार्य पद्धति से क्षेत्र के नागरिकों को आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा का काफी लाभ मिल रहा है।


