गरियाबंद
छठ : धनेंद्र साहू ने की पूजा-अर्चना
28-Oct-2025 7:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 अक्टूबर। नवापारा में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर एवं अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तों की भीड़ नवापारा के नेहरू घाट के पास लगी थी। छठ पर्व को लेकर विशेष रूप से उत्साह था और श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के साथ सूर्य देव की आराधना में लगे हुए थे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने उपासकों के साथ छठ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा,राजा चावला, रामा यादव, रामरतन निषाद, गोल्डी पारख, रामकुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


