गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 24 अक्टूबर। दीपावली पर्व के अंतिम दिवस मातर, अन्नकूट कार्यक्रम नगर के सहाड़ा देव में भव्य रूप से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू के मुख्य आतिथ्य में सर्व प्रथम सहाड़ा देव एवं भगवान कृष्ण की आरती पूजन के साथ अन्नकूट मातर महोत्सव प्रारंभ किया गया।
यादव समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धनेंद्र साहू ने मौजूद लोगों को दीपावाली पर्व की शुभकामना संदेश देते हुए यादव समाज के गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए कहा यादव समाज गौ वंश जिसमें तैंतीस कोटि देवी देवता वास करते है जिन्हें हम गौ माता के रूप में पूजते है इनकी देखभाल सेवा करने वाला यादव समाज भगवान कृष्ण के वंशज है।
पिछली सरकार में गौ वंश की सुरक्षा सडक़ दुर्घटना से लोगों की जान बचाने सडक़ों पर घूमने वाली गौ वंश की देख भाल के लिए तब की कांग्रेस सरकार ने गौठान बना कर पूरे प्रदेश में हजारों एकड़ जमीन गौठान के लिए सुरक्षित करके लाखों रुपए की लागत से गौठान कृष्ण कुंज का निर्माण कराया,मगर दुर्भाग्य है सरकार बदलते ही आज सारी योजनाएं बंद कर दी गई। आज गौमाता फिर से सडक़ों पर है जिससे सडक़ दुर्घटना में लोगों की और गौ माता की जान जा रही है सरकार को गौ वंश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है दीपावली पर्व हम सभी के जीवन में तरक्की उन्नति प्रदान करे।
कार्यक्रम में यादव समाज के अध्यक्ष श्याम लाल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामा यादव,आनंद यादव, निर्माण सिंह यादव,उमेश यादव, कौशल यादव, तरुण यादव,गोलू यादव,साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, पूर्व नपा.उपाध्यक्ष जीत सिंह,नपा.नेता प्रतिपक्ष संध्या राव,पार्षद रामरतन निषाद, टिकेश गिलहरे, हेमंत साहनी,अर्जुन साहू,अजय साहू, तरुण कंसारी, दीपाली राजपूत, रामकुमार शर्मा,गोल्डी पारख, लक्ष्मी नारायण यादव, कलिंद्री यादव, प्रकाश यादव, दीपक यादव, मनोहर, मुन्ना यादव, नारायण यादव, नरेश यादव, सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।


