गरियाबंद

गौरी-गौरा पूजा में शामिल हुए देवांगन
24-Oct-2025 8:21 PM
गौरी-गौरा पूजा में शामिल हुए देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 24 अक्टूबर। बुधवार को नवापारा में गौरी-गौरा विसर्जन के दौरान युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने विसर्जन यात्रा में शामिल होकर भगवान गौरी-गौरा के दर्शन किए और आशीर्वाद स्वरूप अपनी बांह में सोंटा भी लगवाया।

इसके बाद गोवर्धन पूजा के मद्देनजर नवापारा के गौशाला के अलावा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के गौशालाओं में जाकर वहां मौजूद गौमाताओं को अपने घर में बनी खिचड़ी खिलाई और गौमाताओं की पूजा कर मानव कल्याण की कामना की। देवांगन ने बताया कि हिंदुओं के सबसे बड़े 5 दिवसीय दीपावली त्यौहार के दौरान लोगों में खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा है। लक्ष्मी पूजा और गोवर्धन पूजा की दरमियानी रात हमारे आदिवासी समाज द्वारा भगवान शंकर व माता पार्वती का गौरी-गौरा रूप में विवाह संपन्न कराकर इस सुखद अवसर की अनुभूति की जाती है, जिसमें छत्तीसगढ़ के अन्य समाज के लोग भी शामिल होकर खुद को धन्य बनाते हैं।

 इस प्रसंग में खुद को शामिल करने के साथ-साथ गौमाताओं को खिचड़ी खिलाकर भगवान से जनकल्याण की कामना करना, हृदय को सुकून देने वाला रहा क्योंकि सनातन धर्म की शिक्षा यही है कि जनकल्याण की कामना करने से बड़ा कोई सुकून नहीं होता और इससे स्वयं का भी कल्याण होता है । भगवान से विनती है कि इस धरती मौजूद मानव समाज के अलावा हर जीव-जंतु का कल्याण हो और विश्व में शांति बनी रहे।


अन्य पोस्ट