गरियाबंद

पृथ्वी फाउंडेशन ने बस्ती के बच्चों संग मनाई दिवाली
19-Oct-2025 3:26 PM
पृथ्वी फाउंडेशन ने बस्ती के बच्चों संग मनाई दिवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 19 अक्टूबर। पृथ्वी फाउंडेशन ने स्लम बस्तियों में जाकर मिठाई, बिस्किट एवं फटाखे,अभावग्रस्त बच्चों को वितरण किया गया।

नवापारा शहर की समाजसेवी संस्थान पृथ्वी फाउंडेशन के सदस्यों ने शहर के स्लम बस्तियों में बच्चों के बीच पहुंचकर दिवाली मनाई।

 स्लम बस्ती के बच्चों को एकत्रित कर उन्हें मिठाई, बिस्किट एवं फटाखे दी गई। आर्थिक स्थिति से कमजोर स्लम बस्तियों के बच्चे,सबसे बड़े दिवाली त्यौहार की खुशियों से वंचित न रह जाएं इसी उद्देश्य से पृथ्वी फाउंडेशन ने अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों के बीच पहुंचकर दिवाली की खुशियां बाटी। फाउंडेशन की अध्यक्ष योगिता सिन्हा ने उक्त अवसर पर कहा कि पृथ्वी फाउंडेशन सामाजिक उत्थान, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में बच्चों के संग दिवाली मनाने फाउंडेशन के सभी सदस्य पहुंचे। बच्चे दिवाली त्यौहार की खुशियों से वंचित न हो जाय,

अभावग्रस्त बच्चों की दिवाली भी खुशियों वाली हो इस उद्देश्य से  मिठाई फटाखे और बिस्किट वितरित की गई है। जिसमें फाउंडेशन के सदस्य सोनल महाडिक,सविता गोस्वामी,रुचि सेठ एवं वार्ड पार्षद नम्मू नारायण ध्रुव की विशेष सहभागिता रही।


अन्य पोस्ट