गरियाबंद

धनतेरस-दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक
18-Oct-2025 3:38 PM
धनतेरस-दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 18 अक्टूबर। धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार में चहल पहल बढऩे से रौनक बढ़ गयी है। धनतेरस पर लोगों ने सोना-चांदी, बर्तनों, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों की जमकर खरीदारी की, जबकि किसानों ने जीएसटी में कमी और पीएम किसान ट्रैक्टर योजना जैसी सब्सिडी योजनाओं के कारण नए ट्रैक्टर खरीदे। किसानों के बीच ट्रैक्टर खरीदने को लेकर खास उत्साह देखा गया।

 

जीएसटी छूट से कृषि यंत्रों के बाजार में बहार है। इन किसानों और दुकानों पर ग्राहकों की लाइन लग रही है। जीएसटी छूट का किसान जमकर फायदा उठा रहे हैं। ट्रैक्टर पर तीस हजार से लेकर एक लाख रूपये तक किसानों को जीएसटी छूट का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा ऑफर अलग से देकर दुकानदार किसानों को लुभा रहे हैं। इसका किसान फायदा उठाने में जुटे हैं। राजिम के विकास मोटर्स में जॉन डियर ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद है।  धनतेरस पर कई किसानों ने जॉन डियर ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण की खरीददारी की। शो रूम के संचालक श्याम अग्रवाल ने किसानों को ट्रैक्टर की चाबी भेंटकर बधाई दी। श्याम अग्रवाल ने बताया कि कृषि यंत्र समेत ट्रैक्टर पर जीएसटी छूट के साथ ऑफर मिल रहा है। इससे किसान एजेंसी पर पहुंच कर जमकर खरीदारी कर रहे हैं। किसानों का दीपावली व धनतेरस पर ट्रैक्टर खरीदारी का क्रेज बढा है।

इसके अलावा दो पहिया-चार पहिया वाहन, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक बाजार में भी जीएसटी छूट के साथ ऑफरों की भरमार है। दीपावली व धनतेरस पर दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।


अन्य पोस्ट