गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 अक्टूबर। राजिम स्थित शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवमनोनीत जनभागीदारी अध्यक्ष सुश्री छाया राही ने गुरुवार को कॉलेज में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू, भाजपा गरियाबंद के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सतीश यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर तथा जनभागीदारी समिति के सदस्यगण शामिल थे।
कार्यक्रम के पूर्व राजीव लोचन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक रोहित साहू ने कहा कि नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष व प्राचार्य को मिलकर महाविद्यालय का विकास व छात्र छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य व कालेज की विकास की बात आएगी वहां कंधे से कंधा मिलाकर विकास के कार्य करेंगे।
विधायक के समक्ष कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष छाया राही द्वारा महाविद्यालय के विकास की मांगे रखी जिस पर विधायक रोहित साहू ने इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के ऊपर ओपन डोम निर्माण के लिए तथा उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए राशि की घोषणा की। साथ ही अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भी विधायक ने घोषणा की। इसके अलावा प्रशासनिक भवन व नवनिर्मित विज्ञान भवन के बीच पहुंच मार्ग के लिए भी प्रयास करने की बात उन्होंने कही। विधायक रोहित साहू ने अपने प्रयासों से महाविद्यालय के लिए पूर्व में 05 करोड़ रुपए की स्वीकृति का जिक्र करते हुए इसे महाविद्यालय के विकास में मील का पत्थर बताया।
इस अवसर पर रिकेश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष, दीपक साहू, तुषार कदम, संजीव साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, धर्मेंद्र ध्रुव, आकाश शर्मा, आशीष साहू, मधुबाला रात्रे, दयाराम यादव, राजेश ठाकुर, नेपाल साहू, कुलेश्वर साहू, ओमकार साहू, मधु नत्थानी, देवकी साहू, ममता यादव, रामजी साहू, सोमनाथ पटेल, ईश्वर साहू, विष्णु साहू, झाड़ूराम साहू, हरिशंकर साहू, शुभम शर्मा, टोमन साहू, तरुण साहू, मनीष साहू महाविद्यालय से प्रो. एमएल वर्मा, श्वेता खरे, दुष्यंत ध्रुवा, देवेंद्र देवांगन, मुकेश कुर्रे, मनीष भोई आदि सहित जनभागीदारी समिति के सदस्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


