गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 अक्टूबर। नवापारा नगर के विभिन्न वार्डों में 9 आंगनबाड़ी भवन की सौगात मिलने जा रही है। 9 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण एक करोड़ पांच लाख की लागत से बनेगा। जिसमें छह आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी एवं मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा एवं वार्ड के पार्षद विशेष रूप से उपस्थिति थे।
नवापारा नगर के वार्ड क्रमांक 1, 8, 15, 16 एवं 20 में आंगनबाड़ी भवन के लिए भूमिपूजन किया गया। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण के लिए 1169000/- लागत से होगा। उक्त अवसर पर विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास एवं निर्माण के कार्यों के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसके अंतर्गत नवापारा नगर में 9 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण एक करोड़ पांच लाख रुपए से किया जाएगा।
आंगनबाड़ी भवन बनने से नन्हें बच्चों को नवीन भवन एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं मिलेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में सभापति सचिन सचदेव, पूजा कंसारी, रवि साहू, निर्मला धीरज साहू, केकती सोनवानी, सहदेव कंसारी, पार्षद नम्मु ध्रुव, जीना निषाद, मया राम साहू, परदेशी राम साहू मनीष चौधरी, मुकुंद मेश्राम, सिंटू जैन, अकरम रिजवी, फेकनू साहू, किरण सोनी, सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।


