गरियाबंद
ऑपरेशन निश्चय के तहत पुलिस की कार्रवाई
'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
गरियाबंद, 12 अक्टूबर। जिला गरियाबंद में 'ऑपरेशन निश्चय Óके तहत पुलिस ने शनिवार सुबह 5 बजे से विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 40 टीमों ने लगभग 200 ठिकानों की जांच की। विभिन्न मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, कार्रवाई में नशे का सामान बेचते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 4.980 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। इसी तरह, शराब बिक्री के मामले में 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 275.280 लीटर शराब जब्त की गई।
अभियान में 2 मामलों में आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई। 6 स्थायी वारंट तामिल किए गए और 35 व्यक्तियों के विरुद्ध शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कार्यवाही दर्ज की गई। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई।


