गरियाबंद

आपातकाल को देश कभी भुला नहीं सकता-रोहित साहू
27-Jun-2025 3:12 PM
आपातकाल को देश कभी भुला नहीं सकता-रोहित साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 27 जून । बुधवार को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर संविधान हत्या दिवस का आयोजन जिला पंचायत गरियाबंद के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक  रोहित साहू शामिल हुए। इस दौरान सभाकक्ष में आपातकाल की घटना पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  गौरी शंकर कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष  , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जी.आर. मरकाम, कार्यक्रम में नोडल अधिकारी  रामसिंह सोरी उपस्थित थे।

इस दौरान विधायक  रोहित साहू ने कहा कि 25 जून 1975 को भारत के इतिहास का वो काला दिन है जिसे कभी भुलाया  नहीं जा सकता है। आज से 50 वर्ष पहले आज के ही दिन लोकतंत्र की रक्षा के लिए हजारों देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि आपातकाल की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री के चुनाव को अवैध घोषित किए जाने के बाद हुई। इस दौरान विधायक श्री साहू ने कहा कि अनेक नेताओं ने जेल की यातनाएं सही, पीड़ा झेली, लेकिन लोकतंत्र को जीवित रखा। इस दिन को स्मरण कर हमें संकल्प लेना चाहिए कि ऐसा दौर फिर कभी वापस न आए।

 उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित संविधान देश की आत्मा है और इसका पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष  गौरी शंकर कश्यप ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने सत्ता के मोह में देश में आपातकाल लागू किया। इस दौरान लोगों की आजादी छीन ली गई। प्रेस पर पाबंदी लगाई गई। आज देश को इतिहास बताने की जरूरत है। कैसे उस समय संविधान की हत्या की गई। उन्होंने कहा कि भारत आज सुरक्षित हाथों में है। शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री  प्रभात रंजन ने आपातकाल के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

 

कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय गांधी मैदान में स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को विधायक रोहित साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा गांधी मैदान से तिरंगा चौक, बस स्टैंड, गौरव पथ बीईओ कार्यालय ऑफिस होते हुए वापस गांधी मैदान में समापन किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने मीसा बंदी  लोचन साहू एवं  गुरुनारायण तिवारी को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  जिला पंचायत सदस्य  शिवांगी चतुर्वेदी, एसडीएम ऋषा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट