गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 जून। थैले में विभिन्न प्रकार के 840 नशीली टेबलेट बेचने , ग्राहक तलाश करते आरोपी युवक को मैनपुर पुलिस ने धरदबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नशीली टेबलेट खपाने की फिराक में ग्राहक तलाश करने की मुखबिर की सूचना पर मैनपुर थाना प्रभारी द्वारा थाने से स्टाफ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम ओमकार ऊर्फ रिंकु सोनवानी देवभोग जिला गरियाबंद ने बताया।
संदेही ओमकार ऊर्फ रिंकु सोनवानी के कब्जे में रखे हुये पीला रंग के थैला के अंदर से 840 नशीली टेबलेट तथा आरोपी के द्वारा उपयोग में लाये हुये पुरानी इस्तेमाली मोबाईल व पुरानी मोटर सायकल को जब्त किया गया है।
आरोपी कृत्य अपराध धारा 22(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।