गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 जून। राजिम क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक सवार सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसा। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक राजिम-गरियाबंद मार्ग पर ग्राम सिंधौरी के पास सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे बाइक सवार जा टकराया। बताया जा रहा है कि ग्राम धनेली निवासी खेमचंद पटेल (30 वर्ष) पिछले कुछ महीनों से कुरुसकेरा स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। मंगलवार की रात वह कुरुसकेरा से धनेली (माना) स्थित अपने घर जा रहा था। इस दौरान रात के अंधेरे में वह सिंधौरी और बरोंडा के बीच सडक़ किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख सका और ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा।
हादसा इतना भीषण था कि खेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।