गरियाबंद

प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू के साथ पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू भी हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 26 जून। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा (नई दिल्ली) की राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं आमसभा की भव्य बैठक बिहार की राजधानी पटना में संपन्न हुई। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश से साहू समाज के पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा महज एक संगठन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक गौरव एवं सामूहिक प्रगति का सशक्त मंच है। उन्होंने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए प्रदेश के सभी अध्यक्षों से आगामी जाति जनगणना में जाति कॉलम में तेली लिखने के लिए समाज के लोगों में जागरूकता लाने का आह्वान किया। बैठक में विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने सामाजिक समावेशिता, संगठन की रणनीति एवं राजनीतिक भागीदारी जैसे विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन एकता, समानता और प्रगति की शपथ के साथ हुआ, जो समाज के लिए संवाद और दिशा दोनों का द्योतक बना।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष टहिल सिंह साहू, पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं कसडोल विधायक संदीप साहू, अरुण भस्मे, पूर्व सांसद संगम साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं अधिष्ठाता डॉ नारायण साहू, पूर्व विधायक डॉ सियाराम साहू, प्रीतम साहू, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ममता साहू, रामगोपाल साहू, प्रदेश कार्यकारी संयोजक विष्णु राम साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक पवन साहू, स्वाति साहू सहित विभिन्न राज्यों से साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठ लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।