गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 जून। अमलीपदर में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के मौके पर आदिवासी समाज ने बारिश के दौरान भी रैली निकाली।
मुख्य अतिथि बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव ने रानी दुर्गावती को आदिवासी स्वाभिमान का प्रतीक बताया, वहीं जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम और जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर ने उनके साहस और बलिदान को याद किया ।
मंगलवार को अमलीपदर में रानी दुर्गावती को याद करते हुए भव्य सांस्कृतिक रैली और कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बारिश के बीच समाज के सैकड़ों लोग पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए निकले।
मुख्य अतिथि विधायक जनक ध्रुव ने रानी दुर्गावती को आदिवासी स्वाभिमान की प्रतीक बताया, वहीं जिला पंचायत सदस्या लोकेश्वरी नेताम और जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर ने उनके साहस और बलिदान की मिसालों को साझा किया।
रैली ने पूरे गांव की परिक्रमा की और बाजार प्रांगण में समापन हुआ। आयोजन में युवा प्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही ।