गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 25 जून। नवापारा क्षेत्र में मंगलवार की शाम पैदल जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार की सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
मंगलवार की शाम करीब 7 बजे नवापारा-अभनपुर मार्ग पर पिपरौद गांव के शिवांश स्कूल के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि बुजुर्ग का पैर फ्रैक्चर हो गया और सिर व चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची। अधेड़ की पहचान नवापारा वार्ड क्रमांक 8 सतनामी पारा निवासी सेवा जांगड़े (62 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता था। पुलिस ने घायल सेवा जांगड़े को तत्काल 112 वाहन से नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।