गरियाबंद

राशन दुकान में भगदड़ पर खाद्य मंत्री ने जताई नाराजगी, केंद्र सरकार से समय बढ़ाने की मांग
25-Jun-2025 4:08 PM
राशन दुकान में भगदड़ पर खाद्य मंत्री ने जताई नाराजगी, केंद्र सरकार से समय बढ़ाने की मांग

गरियाबंद, 25 जून। प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल  गरियाबंद प्रवास के दौरान पहुंचे, जहां पत्रकारों के राशन वितरण प्रणाली की नए ई-पॉस मशीन में भी तकनीकी बाधाओं के चलते वितरण में हो रही देरी को लेकर  की गई सवाल पर खाद्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चावल उत्सव की समय सीमा बढ़ाने केंद्र सरकार से मांग की गई है । बारिश के मौसम को देखते हुए राशनकार्ड धारियों को एक साथ 3 माह का एकमुश्त राशन वितरण किए जा रहे ।

उन्होंने स्वीकारते हुए कहा कि  जिसके कारण सर्वर की तकनीकी समस्याएं, ओटीपी और फिंगरप्रिंट मिलान में दिक्कत, तथा तीन महीने का राशन एक साथ बांटे जाने के कारण असुविधा हुई।

 

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से  राशन वितरण के लिए आने वाले माह में  10 से 15   का समय मांगा है, जिससे वितरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।बीते दिनों राशन वितरण प्रणाली में हुए भगदड़ पर अधिकारी से नाराजगी जताते हुए कहा कि लगभग 60 प्रतिशत राशन वितरण हो चुका है आने वाले माह के अंत तक 90 प्रतिशत राशन वितरण होने की संभावना है , बाकी बचे हितग्राहियों के लिए 10 से 15 तारीख तक समय बढ़ाने का केंद्र सरकार से  आग्रह किया गया ।

मंत्री ने हितग्राहियों से अपील किया है कि जल्दबाजी न करे , सभी हितग्राहियों को राशन वितरण किया जावेगा , सरकार गंभीरता से इस दिशा में काम कर रही है।

 


अन्य पोस्ट