गरियाबंद

सरकारी नौकरी के नाम पर 17 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
25-Jun-2025 3:42 PM
सरकारी नौकरी के नाम पर 17 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 25 जून। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम से युवकों से 17 लाख 15 हजार रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैै। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार  आवेदक तामेश्वर साहू निवासी बहेरापाल पुराना बस्ती थाना फिंगेश्वर एवं अन्य के द्वारा थाना पहुंच आरोपी द्वारा युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर  वर्ष 2018 से दिसम्बर 2019 तक कुल 17 लाख 15 हजार रूपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जांच उपरांत प्रथम दृष्टिया अपराध का घटित पाये जाने से थाना राजिम में धारा 420,294,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

थाना प्रभारी राजिम के द्वारा आरोपी मुकेश कुमार धीवर निवासी बहेरापाल पुराना बस्ती थाना फिंगेश्वर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकर किया गया। 

प्रकरण के आरोपी मुकेश कुमार धीवर के कब्जे से केनरा बैंक का चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दो  एटीएम कार्ड, दो मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


अन्य पोस्ट