गरियाबंद

माध्यमिक शाला बोरसी में परीक्षा परिणाम घोषित
30-Apr-2025 3:29 PM
माध्यमिक शाला बोरसी में परीक्षा परिणाम घोषित

नवापारा राजिम, 30 अप्रैल। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरसी में कक्षा 6वीं एवं 7वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कक्षा छठवीं परीक्षा परिणाम प्रथम उर्मिला साहू पिता नंदकुमार साहू 93.1 फीसदी,

द्वितीय अलीसा निषाद पिता परमेश्वर निषाद 88.6 फीसदी, तृतीय दुर्गा साहू पिता मोतीलाल साहू 84.5 फीसदी।

कक्षा सातवीं परीक्षा परिणाम प्रथम जाह्नवी देवांगन पिता मिथिलेश देवांगन 96.1 फीसदी,  द्वितीय हिना साहू पिता मूलचंद साहू 92 फीसदी, तृतीय ईश्वरी साहू पिता जगेश्वरी साहू 90.3 फीसदी रहा।

 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बोरसी सती अनुसूईया साहू, अध्यक्ष  गजेन्द्र साहू उपसरपंच,विशेष अथिति डॉ. लोकेश सिन्हा एस एम सी अध्यक्ष बोरसी, मिथलेश देवांगन एवं प्राचार्य एस पवार थी।

 

इस अवसर पर मुख्य अथिति श्रीमती साहू ने बच्चों को सफलता के लिए शुभकामनायें दी तथा कमजोर बच्चों को अधिक मेहनत करने की सलाह दी। प्रधान पाठक ए.आर.साहू ने बच्चों की कम उपस्थिति पर चिंता जाहिर किया.उप सरपंच गजेंद्र साहू,डॉ लोकेश सिन्हा एवं श्रीमती एस पवार ने भी बच्चों को बधाई दी।

 परीक्षा परिणाम का वाचन डी.के.साहू आभार प्रदर्शन आर.एन.सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का संचालन व्ही देवानी ने किया।


अन्य पोस्ट