गरियाबंद

गौ ग्राम जन जागरण यात्रा प्रारंभ
19-Apr-2025 7:01 PM
गौ ग्राम जन जागरण यात्रा प्रारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा विभाग के निर्देशन पर संत सिया भुनेश्वरी शरण व्यास गौशाला सिरकट्टी धाम के द्वारा गौ ग्राम जन जागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, गौ रक्षा परिषद के जिला संयोजक ईश्वरी साहू, पूर्व संघ चालक रूपेंद्र साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने गौ माता का पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की।

गौ ग्राम जन जागरण यात्रा के प्रभारी भुनेश्वर साहू ने बताया कि यह यात्रा 18 दिनों तक गांव-गांव में जाकर गौ माता के संदेश देने का काम करेगा। गौ संवर्धन, गौरक्षण गौ पालन के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली गई है। हर घर में गौ पालन हो और गौ माता के मूत्र, गोबर मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रकृति के लिए वरदान है। इसको संरक्षित और सुरक्षित रखने की जरूरत है। आने वाले समय में जो धरती रासायनिक खाद से जो जहरीले खेती होती जा रही है उसको बचाने का एकमात्र उपाय है गोबर आधारित कृषि। जिसमें अमृत जैसा फल प्राप्त होगा। घर-घर में दूध-दही होने से बच्चों को अमृत जैसे दूध पीने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर डोमार साहू, वीरेंद्र साहू, गुलाब साहू, डॉक्टर सरवन साहू, कुमार साहू, वेदराज ओमप्रकाश साहू एवं पूज्य साधु-संतों की गरिमामय उपस्थित रही।


अन्य पोस्ट