गरियाबंद

मोर दुआर-साय सरकार महाभियान
18-Apr-2025 3:16 PM
मोर दुआर-साय सरकार महाभियान

 सर्वेक्षण में विधायक रोहित साहू ने हितग्राहियों के घर पहुंचकर किया सर्वे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 18 अप्रैल। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राजिम विधायक रोहित साहू ने ग्राम पंचायत किरवई एवं ग्राम पंचायत सोनेसिली में हितग्राहियों के घर पहुंचकर सर्वेक्षण कार्य का अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना 2.0 के तहत 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाभियान पखवाड़ा के तहत विशेष सर्वेक्षण चल रहा है जिसमे सभी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर सर्वेक्षण का अवलोकन कर रहे है। विधायक रोहित साहू ने दोनों ग्रामों के हितग्राहियों के घर जाकर चर्चा कर मोबाइल के माध्यम से स्वयं सर्वेक्षण किया। उन्होंने ने कहा कि यह अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी ग्राम में ग्राम सभाएं आयोजित कर घर-घर जाकर पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा।

 

सर्वेक्षणों की पुष्टि ग्राम सभा की स्वीकृति औऱ सत्यापन कर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी। विधायक साहू ने सभी अधिकारी-कर्मकारियों को समय सीमा में पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण पूर्ण करने आदेशित किया साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुए। इस अवसर पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, मुख्य कार्य पालन अधिकारी स्वप्निल ध्रुव, राकेश साहू, सरपंच, पंच एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट