गरियाबंद

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को बदनाम कर रही है भाजपा सरकार- धनेंद्र साहू
17-Apr-2025 6:08 PM
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को बदनाम कर रही है भाजपा सरकार- धनेंद्र साहू

नवापारा राजिम, 17 अप्रैल। पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने संगवारी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जब से बनी है तब से कांग्रेस के लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व कोर्ट ने इसे पूरी तरह खत्म कर दिया है। इसके बावजूद भाजपा सरकार के लोगों ने ईडी के माध्यम से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बार-बार पूछताछ के नाम पर प्रताडि़त कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह ईडी के माध्यम से साजिश रच कर कांग्रेस के लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। ईडी के द्वारा हमारे नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी से 50 घंटे तक पूछताछ कर प्रताडि़त कर रही है।उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेस नेता को इस तरह के बदनाम करने वाले के खिलाफ सडक़ की लड़ाई लड़ेगी।


अन्य पोस्ट