गरियाबंद

पटेवा में मानस गान का समापन
15-Apr-2025 3:41 PM
पटेवा में मानस गान का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 अप्रैल।
समीपस्थ ग्राम पटेवा में श्री मानस परिवार एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से तीन दिवसीय अखंड रामायण मानस गान का आयोजन किया गया। मानस गान के प्रथम दिवस प्रदेश की प्रतिष्ठित मानस मंडलियों की व्याख्याकरों ने रामायण की विभिन्न प्रसंगों को बताया। 

आयोजन के द्वितीय दिवस अतिथि के रूप में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश ढीढ़ी, दौवा राम साहू प्राधिकृत सोसाइटी अध्यक्ष पटेवा, कृष्ण यशवंत साहू सरपंच ग्राम पंचायत पटेवा द्रौपदी निर्मलकर, बीशा साहू, तारिणी यादव, प्रभा पाल, अनीता उमेश साहू शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि राम के नाम से ही जीवन में सफलता आ जाती है। मनुष्य का कर्म उसके भाग्य के दशा एवं दिशा को निर्धारण करते हैं इसलिए मनुष्य को चाहिए अपने कर्मों का निर्धारण बहुत ही सोच-समझकर करें। कृष्ण यशवंत साहू सरपंच ग्राम पंचायत पटेवा ने कहा कि कलयुग में भवसागर पार करने के लिए श्री राम कथा एक सरल माध्यम है। राम का नाम लेना श्रवण करना ही तो भक्ति है। भक्ति से ही शक्ति की प्राप्ति होती है।

 

 

समापन के अंतिम दिवस मां शारदा मानस परिवार नारायणपुर उत्तर बस्तर के व्याख्या कर राकेश वैष्णव ने अपनी मधुर आवाज से एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति दी। पारसमणी मानस मंडली पुरानी बस्ती रायपुर ने भी अपने व्याख्यान से राम रस का रसपान कराया। मंच संचालन अध्यक्ष घनश्याम साहू एवं जोगीराम साहू ने की।

कार्यक्रम के अंतिम दिवस सभी भक्तों के लिए विशाल भोग भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने देर रात तक प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर प्यारेलाल साहू, मिलन यादव, केशव साहू, मोहन साहू, गोपी राम साहू, धनीराम साहू, लक्ष्मण निर्मलकर, भंवरु पाल, फिरंगी तारक, हरिश्चंद्र पाल उप सरपंच, झमन साहू, टीकाराम तारक, पंच भूषण साहू पंच, ओमप्रकाश ध्रुव पंच आयोजन समिति के सभी सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट