गरियाबंद
डोंगीतराई स्कूल में विदाई समारोह
11-Mar-2025 3:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 मार्च। शास. प्राथ. एवं पूर्व माध्य. शाला डोंगीतराई में कक्षा पांचवी एवं आठवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस समारोह में ग्राम सरपंच कुमारु राम साहू, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमलाल साहू (पूर्व माध्य. शाला) एवं झरोखा साहू (प्राथ. शाला) तथा सदस्य गण साथ ही शाला परिवार अंतर्गत पूर्व माध्य. शाला प्रधान पाठक शिक्षक तिहारु राम साहू तथा प्राथ. शाला प्रधान पाठक लोकेश कुमार हिरवानी, शिक्षक गण कमल कृष्ण शर्मा, युवराज कुमार साहू, मोनिषा साहू, सनत साहू, पुष्पा साहू, लिलेश्वरी तिवारी, कौशिल्या साहनी, पूर्व प्रधान पाठक रमाशंकर साहू, युगल किशोर साहू (संकुल समन्वय) की उपस्थिति रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे