गरियाबंद

सहकारी समितियों का धान बरामद, ट्रक ड्राइवर-ढाबा मालिक पर लगे गंभीर आरोप
10-Jan-2025 6:23 PM
सहकारी समितियों का धान बरामद,  ट्रक ड्राइवर-ढाबा मालिक पर लगे गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 10 जनवरी। सहकारी समितियों से जुड़े धान और उठाव कर रहे ट्रक के डीजल की हेराफेरी का बड़ा मामला उजागर हुआ है। ट्रक ड्राइवर और ढाबा मालिक की मिलीभगत से यह खेल चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, कोयबा स्थित एक ढाबे में ट्रक ड्राइवर के द्वारा सहकारी समितियों का धान बेचा जा रहा था। अमलीपदर सहकारी समिति और गोहरापदर (मैनपुर) से जुड़े धान की बोरी ढाबा मालिक के घर से बरामद की गई हैं। इस पूरे मामले का खुलासा मैनपुर की एएफओ कुसुम लता ने किया, जिन्होंने छापेमारी कर कुल 15 बोरी धान और 25 लीटर डीजल जब्त किए।

जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर न केवल सहकारी समितियों का धान बेच रहे थे, बल्कि ट्रक के डीजल को भी निकालकर बेचा जा रहा था। ढाबा मालिक ने इस खेल के लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था और तिरपाल से ढंका डंपिंग क्षेत्र तैयार किया था, जहां ट्रक ड्राइवर धान की बोरियां खाली कर देते थे।

छापेमारी के बाद जब्त धान को कोयबा के सहकारी समिति में सुपुर्द किया गया है। इस पूरे खेल में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। एएफओ मैनपुर कुसुम लता का कहना है कि  हमने ढाबे पर छापा मारकर धान की बोरियां और डीजल जब्त की हैं। यह मामला गंभीर है और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट