गरियाबंद
दानदाताओं, गौ सेवकों व गौ चिकित्सकों का सम्मान
22-Dec-2024 6:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 दिसंबर। श्री गोपाल गौशाला से हम सभी लोग अपने बचपन से ही जुड़े हुए हैं, यहां की व्यवस्था, गायों की देखभाल और साज सम्हाल को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। उक्त उद्गार छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक बजाज ने व्यक्त किए। गौशाला समिति की ओर से उनकी अगवानी समिति के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल और पदाधिकारियों ने की। सबसे पहले अतिथियों ने गौ माता का पूजन किया, पूजन प्रभारी पण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री ने कराया। अतिथियों ने इस अवसर पर गौशाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद एक मंचीय कार्यक्रम में बजाज ने गौशाला के लिए दानदाताओं, गौ सेवकों, गौ चिकित्सकों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे