गरियाबंद

युवा उत्सव में पीएमश्री हरिहर स्कूल ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
22-Dec-2024 6:37 PM
युवा उत्सव में पीएमश्री हरिहर स्कूल ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

नवापारा-राजिम, 22 दिसंबर। पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय के छात्रों ने प्रो. जेएन पाण्डे उत्कृष्ठ विद्यालय रायपुर में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉकबैण्ड में प्रथम, पंथी नृत्य में व्दितीय सहित तीन मॅाडलों में व्दितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया है। जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र सहित स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

विद्यालय की प्राचार्य फाखरा खानम दानी एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन समेत विद्यालय स्टॉफ ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को भी बधाई दी है।


अन्य पोस्ट