गरियाबंद

युवक की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
22-Dec-2024 3:38 PM
युवक की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 दिसंबर।
नवापारा क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक का शव कुएं में पानी के नीचे मिली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम जौंदा में शनिवार सुबह एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में मिली है। मृतक की पहचान डिगेश्वर मन्नाडे के रूप में की गई है। वह जौंदा की ही रहने वाला है। मृतक की शादी हो चुकी है उसके दो छोटे बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि गांव में शुक्रवार 20 दिसंबर को मड़ई कार्यक्रम था। जहां रात 9 बजे तक युवक का मड़ई कार्यक्रम में देखा गया था। इसके बाद से वह लापता हो गया। परिजनों का काफी खोजबीन की, लेकिन युवक की कहीं पता नहीं चला।

सुबह गांव की एक महिला बाड़ी की ओर गई, जहां युवक के पकड़े और चप्पल मिले। उसने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। मौके पर गांव के लोग और परिजन पहुंचे। परिजनों ने कपड़े और चप्पल देखकर डिगेश्वर की बताई। इसके बाद कुएं के बांस डालकर देखा, तो अंदर बॉडी होने जानकारी हुई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना गोबरा नवापारा से एएसआई मिलूराम साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। 

एएसआई मिलूराम साहू ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 


अन्य पोस्ट