गरियाबंद

निषाद समाज के अध्यक्ष चुने गए पन्ना निषाद, नरोत्तम उपाध्यक्ष
17-Dec-2024 3:02 PM
निषाद समाज के अध्यक्ष चुने गए  पन्ना निषाद, नरोत्तम उपाध्यक्ष

नवापारा-राजिम, 17 दिसंबर। गोबरा नवापारा नगर के निषाद समाज के अध्यक्ष पुन: पन्ना निषाद चुने गए। उपाध्यक्ष नरोत्तम निषाद, कोषाध्यक्ष कृष्णा निषाद, सचिव भुवनेश्वर निषाद और सहयोग कर्ता बल्दू निषाद, शंभू निषाद, सुजीत निषाद, कैलाश निषाद, इंद्रमण निषाद, राजा निषाद, रवि निषाद, दयाराम निषाद, रायपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य माखन निषाद सहित समाज के सभी लोगों के सहयोग से चुनाव हुआ।


अन्य पोस्ट