गरियाबंद

तेंदुआ के हमले से ग्रामीण घायल
16-Dec-2024 2:39 PM
तेंदुआ के हमले से ग्रामीण घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 दिसंबर।
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम बारुका निवासी आज सुबह करीब 11बजे 38 वर्षीय मनहरण यादव  मवेशियों के लिए पैरा लाने चिंगारा पगार मार्ग स्थित खेत में गया था, उसी दौरान अचानक तेंदुआ के हमले से बुरी तरह जख्मी हालात में सहायता के चीख पुकारा सुन तेंदुआ घबरा मनहरण को छोड़ जंगल की ओर भाग गया। मनहरण को लोगों की सहायता से तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी। 

वन विभाग की टीम घटना की जानकारी मिलते ही मौका स्थल पहुंच पंचनामा तैयार किए जा रहा है। विभाग की ओर से तात्कालिक सहायता राशि के रूप में एक हजार परिजनों को दिया।

 


अन्य पोस्ट