गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद-राजिम, 11 दिसंबर। गरियाबंद जिले में एक युवक ने घरेलू विवाद में अपनी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले से गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार छुरा इलाके ग्राम हीराबतर में जीवन बंजारे घरेलू बातों को लेकर अपनी नाबालिग बेटी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहा था। जिस पर जीवन की बहन ने गाली-गलौज करने से मना किया, तो आरोपी गुस्सा हो गया। उसने अपनी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले से उसकी बहन के सिर पर गंभीर चोट लगी और खून निकलने लगा। जिसे परिजन आनन-फानन में छुरा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी जीवन बंजारे के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 109 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया हैं।