गरियाबंद

9 लाख के गांजा संग ओडिशा के 2 तस्कर गिरफ्तार
10-Dec-2024 3:08 PM
9 लाख के गांजा संग ओडिशा के 2 तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/गरियाबंद, 10 दिसंबर।
राजिम क्षेत्र में 9 लाख के गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर को पकड़ा है। दोनों तस्कर उड़ीसा के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 8 पैकेट में 92 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार राजिम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति आई20 कार सीज 06 जीएन 7321 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर छुरा रोड से कौन्दकेरा मार्ग होते हुए राजिम की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। जिसके बाद संदेही वाहन को राजिम के चौबेबांधा रोड संतोष ढाबा के पास नाकाबंदी कर रोका गया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम देवराज पुटेल (44) और शेखर पुटेल (22) बताया। दोनों हरिशंकर रोड उडि़सा के रहने वाले हैं।

राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 8 पैकेट में 92 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उसके पास रखे गांजा, कार और मोबाइल को पुलिस कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 


अन्य पोस्ट