गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 दिसंबर। क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम बरोंडा में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उक्त निर्माण कार्य 7.80 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड जिला पंचायत 15 वें वित्त 2 लाख रूपये तथा ओपन ड्रेन नाली निर्माण कार्य 2.27 लाख रूपये शामिल हैं।
इस अवसर पर चंद्रशेखर साहू ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए गरीब, मजदूर और किसानों तक केन्द्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ वे वर्षों से वंचित थी जो आज पूरी हुई है इसके लिए पूरे ग्रामवासियों को बधाई।
कार्यक्रम में सरपंच बरोंडा दानेन्द्र सेन, जनपद सदस्य सुगंधिन बाई धृतलहरे, नेहरू साहू पूर्व सरपंच लफन्दी, अर्जुन यादव, उपसरपंच परमेश्वर यादव, भारत सिन्हा, डोमार ध्रुव, कृष्णा साहू, पुरषोत्तम साहू सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।