गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 दिसंबर। नगर के दिगंबर जैन शांतिनाथ जिनालय सदर रोड में संरक्षक रमेश पहाडिय़ा की उपस्थिति में अध्यक्ष का चुनाव हुआ था। जिसमें अखिलेश जैन को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया था। इसके पश्चात ब्रह्मचारी पंकज भैया के उपस्थिति में समाज के सभी लोग निर्माणाधीन वर्णी भवन एकत्रित हुए। जहां समाज के विशेष सलाहकार अभय चौधरी, निर्मल नाहर, अशोक गंगवाल एवं किशोर सिंघई जी ने अध्यक्ष अखिलेश जैन की सहमति से कमेटी का अंतिम प्रारूप तैयार किया गया। जिसमें सर्व सहमति से उपाध्यक्ष अनिल जैन (डब्बू), सचिन आशीष चौधरी (गोलू), सचिव आकाश गंगवाल, कोषाध्यक्ष आशीष जैन रिंकु एवं सांस्कृतिक सचिव रवि जैन, सा.सह सचिव अतुल सिंघाई को सर्व सहमति से चुना गया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी भैया पंकज जैन की उपस्थिति में सभी पदाधिकारी को पद की शपथ दिलाई गई।