गरियाबंद

कुर्सी दौड़ में कुलदीप प्रथम
09-Dec-2024 2:13 PM
कुर्सी दौड़ में कुलदीप प्रथम

छुरा, 9 दिसंबर। विश्व दिव्यांग दिवस पर खेलकूद का आयोजन पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय मैदान गरियाबंद में किया गया।

माध्यमिक शाला रवेली संकुल केन्द्र जरगांव के कुलदीप पिता शंकर लाल कक्षा छठवीं बौद्धिक नि:शक्तता ने कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को छिपी हुई प्रतिभा को निखारने आत्म सम्मान सामाजिक कौशल और आत्म विश्वास को बेहतर बनाने हेतु यह आयोजन किया गया।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को शाला स्तर पर समस्त स्टाफ तथा संकुल समन्वयक प्रेमनारायण ध्रुव ने बधाई दते हुए उन्हें पेन और कापी भेंट दिया।

इस अवसर पर प्रधानपाठक उमेन्द्र कुमार साहू, बंशीलाल साहू, देवानंद साहू, हेमसिह ध्रुव, भुवनेश्वरी दिवान, योगिता मिश्रा, सुशीला साहू आदि उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट