गरियाबंद

एनसीसी आमी, नेवल कैडेट्स ने मनाया सशस्त्र झंडा दिवस
09-Dec-2024 1:55 PM
एनसीसी आमी, नेवल कैडेट्स  ने मनाया सशस्त्र झंडा दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 दिसंबर।
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के एनसीसी आर्मी और नेवल कैडेट्स द्वारा 07 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ.मनोज मिश्रा ने कहा कि यह सशस्त्र सेना झंडा दिवस या झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह दिवस 07 दिसंबर 1949 से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। 

इस अवसर पर एनसीसी नेवल ए.एन.ओ डॉ.पूनम सिंह एवं एन.सी.सी. आर्मी अधिकारी डॉ.विकास बंजारे ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह मुख्य रूप से युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु व सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु किया जाता हैं। इस दिवस पर कर्मचारियों, करीबी व्यक्तियो, विद्यार्थियों, तथा जन समुदाय को टोकन ध्वजों का वितरण कर एकत्रित धनराशि भारतीय सशस्त्र सेना को सहायतार्थ अनुदान स्वरूप दी जाती है। 

इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है। इस पुनीत कार्य में शासी. निकाय के अध्यक्ष सहित प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्राध्यापकवृन्द, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने आर्थिक अंशदान कर सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर सभी कैडेट्स ने एकत्रित होकर प्रतीक चिन्ह झंडे को लगाकर आज के दिन के महत्व को बताया व ससस्त्र सेना बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु सभी से आंशिक धन संग्रह किया। 
 


अन्य पोस्ट