गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 दिसंबर। शास.नवीन कन्या विद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर एड्स बिमारी एवं इससे बचने के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य सेवा पर चर्चा करते हुए नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू, डॉअभिषेक गुजराती,डॉ प्रज्ञा बिलोने,नितेश कुंभकार ने क्रमवार जानकारी देते हुए बताया कि सभी महिला-पुरुष को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता जरूरी है तभी हम बीमारी से बच सकते हैं।
एचआईवी एवं एड्स में अंतर क्या होता है। इस साल जो विश्व एड्स दिवस का मुख्य उद्देश्य क्या है, सही रास्ता अपनाने और स्वास्थ अपना अधिकार के बारे में जानकारी दी। एचआईवी के चार कारण फैलने के बचाव पर जानकारी दी,सीएचसी,पीएचसी में जांच करने के लिए प्रेरित किया गया,आईईसी मटेरियल पर चर्चा किया,जिसमें लोगों को कैसे अवेयरनेस कर सकते है,लोगों को जानकारी दी।
कंडोम यूज को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करना, बीमार व्यक्ति के प्रति लोगों का व्यवहार कैसे हो, एआरटी सेंटर दवाई, सीडी फॉर, यौन संक्रमण पर होने वाले जो वायरस है एचआईवी को कैसे 10 गुना बढ़ाते हैं। उस पर भी चर्चा कर युवा यूथ को कैसे हम बचा सकते हैं ग्रामीण स्तर पर महिला-पुरुष को ये रोग से बचने के लिए जागरूक किया गया।