गरियाबंद

राजिम, 3 दिसंबर। गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष गरियाबंद में फिंगेश्वर विकासखंड के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक द्वय मयाराम जांगड़े एवं भुनेश्वर ध्रुव को जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार जोशी की उपस्थिति में शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। साथ साथ उनके पीपीओ एवं जीपीओ भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार जोशी ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है जहां पर हम अपने काम की जिम्मेदारियां से मुक्त हो जाते हैं और नई पारी की शुरुआत करते है। क्योंकि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि विकासखंड फिंगेश्वर के अंतर्गत भविष्य में शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के दिन संपूर्ण स्वत्वों का भुगतान करने हेतु आश्वस्त किया। ज्ञात हो कि दोनों प्रधान पाठक के 30 नवंबर को सेवानिवृत्त तिथि के दिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार जोशी एवं लेखापाल महेश्वर मारकंडे द्वारा तत्परता के साथ सभी स्वत्वो का भुगतान कर दिया गया है।
इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी पी.एल. खलको एवं राजिम संकुल समन्वयक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।