गरियाबंद

रामचरित मानस अखण्ड रामायण महोत्सव कार्यक्रम
03-Dec-2024 2:11 PM
रामचरित मानस अखण्ड रामायण महोत्सव कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 दिसंबर। नगर के शीतला पारा में गौरी-गौरा चौक पर स्थित हनुमान मंदिर मे रामचरित मानस अखण्ड रामायण महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 24 घंटे अखण्ड रामायण का पाठ मोहल्ले वासियों द्वारा किया गया। जिसके बाद हवन पूजन कर हनुमान जी की महाआरती की गई। कार्यक्रम के बाद भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

आयोजक समिति जय श्री राम अखंड रामायण समिति शीतला पारा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 26 वर्षों से निरंतर होता आ रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त मोहल्लावासियों वार्ड 20-21 के सहयोग से किया जाता है। जिसमें इस वर्ष 30 नवंबर 2024 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से दीप प्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद से निरंतर 24 घंटे रामचरित मानस का पाठ जारी रहा। दूसरे दिवस 1 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से हनुमान चालीसा पाठ का पाठ कर हवन पूजन कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। हवन पश्चात भव्य शोभायात्रा निकालकर महाप्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। समिति के सदयों ने कहा कि धर्मजागरण की दिशा में यह भव्य आयोजन किया गया। रामायण का श्रवण कर उसे अपने आचरण में आत्मसात करेंगे। जीवन के सर्वांगीण विकास में भक्ति और ज्ञान का महत्वपूर्ण स्थान होता है। इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।


अन्य पोस्ट