गरियाबंद

युवक की मिली लाश
28-Nov-2024 4:41 PM
युवक की  मिली लाश

नवापारा-राजिम, 28 नवंबर। सोरिद नगर धमतरी के रहने वाले देव कुमार उर्फ बसंत देवांगन (22) की लाश आज सुबह महानदी त्रिवेणी संगम से पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद की है। 

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोरिद नगर धमतरी निवासी देव कुमार उर्फ बसंत देवांगन पिछले दिनों सोमवार को अपने परिजनों के साथ नवापारा के परमेश्वरी मंदिर देवांगन पारा के पास बारात आया था कि रात्रि में बारात वापसी के समय से नहीं दिखा काफी खोजबीन करने पर भी कहीं पता नहीं चला परिजनों ने मंगलवार को थाना गोबरा नवापारा में उनकी गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी दौरान आज सुबह राजिम पुलिस को सूचना मिली की महानदी में किसी अज्ञात का शव औंधे मुह पड़ा है। 

शव पर चोट के निशान भी देखे गये। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई जारी रखा है।


अन्य पोस्ट