गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 नवंबर। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पिपरौद पं. क्र.629 में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष)किशन लाल साहू के द्वारा 22 नवम्बर को सहकारी समिति पिपरौद में पहुंच कर पदभार ग्रहण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पिपरौद सरपंच प्रतिनिधि योगेश कुमार साहू, डोंगीतराई पूर्व सरपंच चितलाल साहू,जनपद सदस्य कमलनारायण साहू,तिलक राम साहू, संतराम साहू,सालिक राम साहू, नाथूराम साहू ,शेखर साहू,दानीराम साहू,गंगाराम साहू,डिगेंन्द्र साहू, देवराम साहू, नारायण साहू, रामदीन साहू, परमानंद साहू, तेजन निषाद, विजय ध्रुव, निर्मल साहू,राजेंद्र निषाद, तुमेंद्र साहू, कोमल निषाद, हेमंत साहू, सरजू राम साहू, नंदलाल साहू, बाबूलाल चक्रधारी, नेमीचंद साहू,रामानंद कंवर एवं समिति प्रभारी सेवाराम श्रीवास,कम्प्यूटर ऑपरेटर लाकेश कुमार साहू, विक्रेता केवलचन्द साहू,बारदाना प्रभारी नारायण साहू,भूपेंद्र कुमार साहू, हरीश यादव,रमेश साहू ,रामनारायण साहू कर्मचारी सहित आसपास के कृषक उपस्थित होकर प्राधिकृत अधिकारी का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया।